मेसी, सुआरेज ने बार्सिलोना को स्पेनिश लीग में पहली हार से बचाया

लुइस सुआरेज द्वार 88वें मिनट और लियोनेल मेसी द्वारा इसी मिनट में किए गए दो गोलों ने बासिलोना को स्पेनिश लीग में पहली हार से बचा लिया और सेविला के खिलाफ मैच को 2-2 से ड्रॉ करा ले गए;

Update: 2018-04-01 18:41 GMT

सेविले। लुइस सुआरेज द्वार 88वें मिनट और लियोनेल मेसी द्वारा इसी मिनट में किए गए दो गोलों ने बासिलोना को स्पेनिश लीग में पहली हार से बचा लिया और सेविला के खिलाफ मैच को 2-2 से ड्रॉ करा ले गए। एक समय सेविला 2-0 से आगे थी, लेकिन पहले सुआरेज और फिर मेसी ने उसके मुहं से काफी करीब से जीत छीन ली।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सेविला ने शनिवार को खेल गए मैच में फ्रांको मुडो वाजक्वेज के दम पर 30वें मिनट में बढ़त ले ली थी। 

वहीं दूसरे हाफ के चौथे मिनट में सेविला के मुरेइल ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। 

अर्नेस्टो वाल्वेर्डे ने टीम की समस्या को दूर करने के लिए मेसी को उतारा। टीम की वापसी की शुरुआत सुआरेज ने की और फिर मेसी ने अपना जलवा दिखाते हुए मैच को ड्रॉ कराया। 
 

Tags:    

Similar News