नुक्कड़ नाटक से दिया जा रहा है सुरक्षित वाहन चलाने का संदेश

ऑटो एक्सपो 2018 आम लोगों के लिए खोल दिया, दो दिन मोटर कंपनियों ने अपने नए उत्पाद को बाजार में उतारा तो तीसरे दिन इंडिया एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी;

Update: 2018-02-10 13:49 GMT

ग्रेटर नोएडा। ऑटो एक्सपो 2018 आम लोगों के लिए खोल दिया, दो दिन मोटर कंपनियों ने अपने नए उत्पाद को बाजार में उतारा तो तीसरे दिन इंडिया एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

कार एवं बाइक चलाने वाले सड़क पर सुरक्षित राइडिंग नहीं करेगें तो उनके जान का खतरा भी हो सकता है, लोगों को जागरुक करने के लिए ऑटो एक्सपो परिसर गेट न बर 3-4 के पास राइडर प्लानेट स्टाल लगाया गया है, जिसमें देश विदेश की राइडिंग से टी के किट को लगाया गया है। सड़क पर चलने वालों के जीवन की सुरक्षा के लिए राइडर्स प्लानेट की टीम लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक कर रहे हैं।

नाटक के माध्यम से कलाकारों ने यह बताने का प्रयास किया कि अगर सड़क पर चलते समय सावधानी नहीं बरती गई तो उनकी जान भी जा सकती है। कलाकारों की टीम ने यह बताने का प्रयास किया कि दिल्ली में किस तरह से दुर्घटना होती है और लोग अपनी जान गवां बैठते हैं। राइडर प्लानेट के राघव गुप्ता ने बताया कि हम लोग सुरक्षित राइडिंग को प्रोत्साहित कर रहे हैं। राइडर प्लानेट में स्पोर्ट राइडिंग के किट उपलब्ध कराते हैं, आटो एक्सपो में देश व दुनिया के ब्रांडेड से टी किट उपलब्ध कराया जा रहा ताकि लोगों का जीवन सुरक्षित हो सके।

ऑटो एक्सपो में ओलंपिक पदक विजेता दीपा मलिक के साथ 25 महिला राइडर्स और दिल्ली के सुपर बाइकर्स शामिल होकर सुरक्षित वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। राघव ने बताया कि सड़क पर लोग सुरक्षा को अपनाते जरुर हैं फिर भी उनकी मौत हो जाती है, लोग असुरक्षित किट लगाकर सड़कर पर उतरते हैं, राइडर प्लानेट अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा किट उपलब्ध कराने के लिए एक मंच तैयार किया है।

Full View

Tags:    

Similar News