आईसीएसई बोर्ड के मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति के सदस्यों ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा इंटर मे ग्रेटर नौहडा टॉप करने वाली मेधावी छात्रा विनीता भाटी 92.5 प्रतिशत और मेधावी छात्र आकाश कर्नाटक 94.5 प्रतिशत को घर जाकर सम्मानित;

Update: 2018-05-16 15:28 GMT

ग्रेटर नोएडा। सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति के सदस्यों ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा इंटर मे ग्रेटर नौहडा टॉप करने वाली मेधावी छात्रा विनीता भाटी 92.5 प्रतिशत और मेधावी छात्र आकाश कर्नाटक 94.5 प्रतिशत को घर जाकर सम्मानित किया।

समिति ने छात्रों को पदक, सर्टिफिकेट व शील्ड देकर सम्मानित किया व छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्थापक जतन सिंह भाटी ने बताया कि सीआईएससीई बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टर की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ था।

जिसमें इण्टर में विनीता भाटी और आकाश कर्नाटक ने शहर मे प्रथम स्थान प्राप्त किया था समिति के द्वारा उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर समिति के सदस्य आलोक नागर ने बताया कि आईसीएसई बोर्ड परिक्षा में यह देखने को मिला की अगर मन में कुछ करने का जूनून हो तो लाख असुविधा के बावजूद लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

इस मौके पर समित के सदसय आलोक नागर, बृजेश भाटी, कृष्ण नागर, लोकेश भाटी, मनीष भाटी, प्रदीप भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News