मेरे डैड की दुल्हन अंबर और गुनीत की शानदार केमिस्ट्री

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पॉपुलर शो मेरे डैड की दुल्हन, अंबर (वरुण बडोला) और गुनीत (श्वेता तिवारी) की शानदार केमिस्ट्री के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है;

Update: 2020-11-13 09:56 GMT

रायपुर। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पॉपुलर शो मेरे डैड की दुल्हन, अंबर (वरुण बडोला) और गुनीत (श्वेता तिवारी) की शानदार केमिस्ट्री के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस शो में नए जमाने की सोच दिखाई गई है कि सच्चा प्यार किसी भी उम्र में पाया जा सकता है। इस शो में अब तक दिखाया गया है कि गुनीत और अंबर का प्यार अंतत: शादी में बदल चुका है  और अब दोनों अपने विवाहित जीवन में प्रवेश कर चुके हैं।

अपने पिता अंबर शर्मा और उनकी पत्नी गुनीत को देखते हुए निया (अंजलि तत्रारी) भी अब यह सीख रही हैं कि शादी के बाद जिंदगी किस तरह आगे बढ़ती है।

Full View

 

Tags:    

Similar News