व्यापारियों ने 2 फरवरी को दुकानें बंद रखने का फैसला किया
दिल्ली के व्यापारियों ने सीलिंग के विरोध में 02 और 03 फरवरी को दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-27 15:18 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली के व्यापारियों ने सीलिंग के विरोध में 02 और 03 फरवरी को दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।
अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में 02 और 03 फरवरी को सभी दुकानें बंद रहेंगी। उनकी माँग है कि सीलिंग की कार्रवाई तुरंत बंद कर सरकार एक क्षमादान योजना लेकर आये।
इससे पहले 23 जनवरी को भी कैट के आह्वान पर व्यापारियों ने दिल्ली में दुकानें बंद रखी थीं।
बड़े बाजारों में इसका व्यापक असर दिखा था जबकि बस्तियों की दुकानों में मिलाजुला असर रहा था।