मानसिक रूप से परेशान युवक ने लगाई फांसी
ट्रांस हिंडन पसौंड़ा में एक युवक ने दोपहर में फांसी लगा ली। परिजनों ने युवक को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो ग;
गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन पसौंड़ा में एक युवक ने दोपहर में फांसी लगा ली। परिजनों ने युवक को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
परिजनों ने मामले में किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से इंकार किया है। एसएचओ साहिबाबाद राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रिंकू अपने परिवार के साथ पसौंड़ा में रहता था। वह मानसिक रूप से परेशान था।
उसने दोपहर कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने रिंकू को फांसी से उतारा तब तक वह जिंदा था। रिंकू को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई।
अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को घटना की सुचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो परिजन खुद ही थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी। परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।