मेंडेल्सोन स्पीलबर्ग के साथ काम करने को लेकर नर्वस थे
आस्ट्रेलियाई अभिनेता बेन मेंडेल्सोन ने जब पहली बार फिल्म 'रेडी प्लेयर वन' में फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ काम करना शुरू किया था, तब वह उनके साथ काम करने को लेकर नर्वस थे;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-04 16:54 GMT
लॉस एंजेलिस। आस्ट्रेलियाई अभिनेता बेन मेंडेल्सोन ने जब पहली बार फिल्म 'रेडी प्लेयर वन' में फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ काम करना शुरू किया था, तब वह उनके साथ काम करने को लेकर नर्वस थे।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, मेंडेल्सोन ने स्पीलबर्ग के साथ काम करने को लेकर कहा, "मैं उनके साथ काम करने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित और नर्वस था। मेरे लिए उनकी आंखों में देखना मुश्किल था। स्टीवन ने काफी लोकप्रिय पॉप संस्कृति की रचना की है। मुझे उनकी 'सेविगं प्राइवेट रेयान' और '1941' जैसी फिल्में पसंद है।" फिल्म 'रेडी प्लेयर वन' 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।