अवैध शराब बिक्री को लेकर सौंपा ज्ञापन
भारतीय जनता किसान मजदूर संघ के बैनर तले ग्राम कांपा के युवाओं व महिला समिति के महिलाओं द्वारा तुमगांव थाने में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया;
महासमुंद। भारतीय जनता किसान मजदूर संघ के बैनर तले ग्राम कांपा के युवाओं व महिला समिति के महिलाओं द्वारा तुमगांव थाने में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया ।
ग्रामीण जन नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में तुमगांव थाना पहुंचे । डॉ विमल चोपड़ा तुमगांव थाना पहुच कर थानेदार से चर्चा की । व कहा की ग्राम कांपा व आस-पास के गांव में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है ।
जिससे उन गांव की महिलाएं बहुत त्रस्त है। इस प्रकार की खुलेआम अवैध शराब की बिक्री को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । आज कांपा गांव की स्थिति अवैध शराब बिक्री के कारण खराब हो गई है । महिलाओं का अकेले घर से निकलना मुश्किल हो गया है । थानेदार द्वारा उचित कार्यवाही की बात कही गई ।
उक्त अवसर पर तुमगांव मंडल अध्यक्ष कीर्ति बघेल ,लक्ष्मीकांत तिवारी , रवि निर्मलकर ,कमल साहू ,तेजराम साहू ,मोती साहू ,मनोज बघेल लेखराम विश्वकर्मा ,सन्नी टंडन विजय गायकवाड़, युगल साहू,भोज साहू ,तबरेज अली,देवेन्द्र जोशी लखन ,हरि ,उर्मिला टंडन,कुमारी कुर्रे ,गोदावरी साहू ,कुमारी चंद्रकार गोदावरी साहू ,झमिन साहू ,दशोदा साहू ,नारबड़िया ,मीना साहू व बड़ी संख्या में महिला व युवा उपिस्थित थे ।