किरीत के किसानों ने पानी के लिए सौंपा ज्ञापन
नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत किरीत के कृषक नहर से अपने खेतों में सिंचाई हेतु पानी नहीं पहुंचने की समस्या से त्रस्त होकर शुक्रवार 18 अगस्त को कलेक्ट्रेट पहुंचे;
जांजगीर। नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत किरीत के कृषक नहर से अपने खेतों में सिंचाई हेतु पानी नहीं पहुंचने की समस्या से त्रस्त होकर शुक्रवार 18 अगस्त को कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर खेतों तक नहर का पानी पहुंचाये जाने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र केे नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत किरीत के कृषक हसदेव बांगो परियोजना अंतर्गत निर्मित कोटिया शाखा नहर क्रमांक 4 से अपने खेतों तक पानी नहीं पहुंचने की समस्या से परेशान है। इन कृषकों ने पूर्व में अपनी समस्या से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी खेतों तक पानी नहीं पहुंचने से परेशान होकर क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल देवांगन से स्वतंत्रता दिवस के दिन भेंटकर समस्या निदान की मांग की। इसके बाद विधायक देवांगन ने मोबाइल पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें किरीत तक नहर से पानी पहुंचाने के निर्देश दिये।
इसके बाद भी खेतों तक पानी नहीं पहुंचने से त्रस्त किरीत के एक सौ से भी अधिक कृषक शुक्रवार 18 अगस्त को एक साथ दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने यहां कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि यदि किरीत के खेतों में दो-तीन दिनों के अंदर पानी नहीं पहुंचा तो पूरी फसल खराब हो जायेगी। अपर कलेक्टर ने इसके बाद जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता जांजगीर से मोबाइल पर चर्चा कर उन्हें किरीत तक शीघ्र बाहर से पानी पहुंचाने के निर्देश दिये। विधायक मोतीलाल देवांगन के रायपुर प्रवास के कारण उनके प्रतिनिधि किरीत के कृषकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने अपर कलेक्टर से समस्या का त्वरित निदान कराये जाने का आग्रह किया।
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम किरीत के कृषकों में उपसरपंच संतोष साहू, पंचगण मनोज चंद्रा, गेंदराम श्रीवास, आत्माराम श्रीवास, महावीर चंद्रा, समेलाल चंद्रा पंडितराम चंद्रा, फिरतराम, बैगा साहू, श्रीमती सेतबाई, अमर सिंह, कपील प्रसाद, सौखीलाल श्रीवास, लक्ष्मी प्रसाद, कार्तिक राम साहू, लीलाराम चंद्रा, राममोहन, श्रीमती मोतीबाई, दरसराम धीवर, जगतराम चंद्रा, महेत्तर लाल चंद्रा, संतोष कुमार, किरीतराम, वेदराम, संतराम, कृष्ण लाल, नरेन्द्र साहू, नेतराम साहू, जगदीश प्रसाद, बद्री, धनेश्वर प्रसाद सोनी, यज्ञ प्रसाद सोनी, मेमराम साहू, रिपुसूदन, अशोक कुमार चंद्रा, गेंदराम श्रीवास, चमरु प्रसाद साहू, राजेन्द्र कुमार, लकेश्वर प्रसाद आदि ग्राम पंचायत दहिदा के पुष्पेन्द्र साहू भी शामिल थे।