शहर में लगे अनाधिकृत पोस्टरों को हटाने के लिए सीईओ को सौंपा ज्ञापन

शहर की सड़कों के किनारे गलियों में प्रचार के पोस्टर चस्पा है। यह पोस्टर शहर की सुंदरता में दाग लगा रहे है

Update: 2017-07-13 17:25 GMT

नोएडा (देशबन्धु)। शहर की सड़कों के किनारे गलियों में प्रचार के पोस्टर चस्पा है। यह पोस्टर शहर की सुंदरता में दाग लगा रहे है।

इसको लेकर नोएडा युवा समाजसेवियों ने दिल्ली उच्च न्यायालय के एक अधिवक्ता के साथ नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन के जरिए समाजसेवियों ने प्राधिकरण सीईओ से स्पष्ट कहा कि अनधिकृत पोस्टर एवं दीवारों पर बने  विज्ञापन दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। यह शहर को गन्दा कर रहे हैं।

 विश्व स्तर के शहर में इस प्रकार की गलतियां स्वीकार्य नहीं हैं। वही, ज्ञापन में सलाह भी दी गई के प्राधिकरण अपनी नीतियों का पालन भी करे,जब इस प्रकार के पोस्टर आदि गैरकानूनी हैं तो प्राधिकरण इस पर कोई कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं करता।

इसको लेकर शासन के प्रतिनिधि के रूप में डीएम एवं सिटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी भी पूरी-पूरी बनती है। ज्ञापन के बाद सीईओ ने युवा समाजसेवियों को आश्वस्त किया शहर को अनाधिकृत पोस्टरों से मुक्त किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News