कांग्रेसियों पर हुई गलत एफआईआर निरस्त करने एसपी को दिया ज्ञापन
पूरे भारतवर्ष में तमाम पार्टियों आंदोलन करती हैं लेकिन किसी पर फिर नहीं हुई मुरैना में जब प्रधानमंत्री जी का पुतला दहन किया गया किसी आम नागरिक ने कोई शिकायत पुलिस कर्मियों से नहीं की गई फिर भी कांग्रेस के वरिष्ठ जनों पर एवं कार्यकर्ताओं पर एफआईआर की गई है;
मुरैना: शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरैना के नेतृत्व में शहर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम राज मुद्गल द्वारा 3 दिन पहले कांग्रेसियों पर जो एफआईआर की गई है जो कि गलत है एफआईआर को निरस्त करने के लिए एसपी महोदय को ज्ञापन सोफा शहर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम राज मुद्गल ने प्रशासन से कहा कि लोकतंत्र में अपनी-अपनी बात कहने का सबको हक है अपनी-अपने तरीके से विरोध करने का हक है लेकिन कांग्रेसी जब आंदोलन करते हैं तो आंदोलन जो कांग्रेसी इकट्ठे होते हैं उन पर फिर की जाती है जो कि गलत है पूरे भारतवर्ष में तमाम पार्टियों आंदोलन करती हैं लेकिन किसी पर फिर नहीं हुई मुरैना में जब प्रधानमंत्री जी का पुतला दहन किया गया किसी आम नागरिक ने कोई शिकायत पुलिस कर्मियों से नहीं की गई फिर भी हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ जनों पर एवं कार्यकर्ताओं पर fir की गई है इस Fir को वापस लिया जाए यह बात कही गई ज्ञापन देने वालों में और राजेंद्र यादव जी राम लखन डांडिया जी पंकज उपाध्याय जी अशोक भदौरिया जी बड़ा रवि उपाध्याय जी संजू शर्मा प्रदीप रजक गोपाल दंडोतिया जितेन दंगस मनीष स्वामी नरेश यादव विनय सिकरवार माखन राजाबत मातरम शर्मा जी हसनैन खान प्रमोद हुसैनपुर गौरव जैन अवनीश कटारे गोल पालिया भूरा पीपल सुनील शास्त्री करणपाल पिंकी सिकरवार गौरव बाथम विनोद जानवर अरुण प्रताप कुशवाहा भारत पचौरी धर्मेंद्र गुर्जर महेंद्र साबरी दिनेश गर्ग महेश पलिया अली शर्मा संतोष शर्मा और रिंकू मुद्गल छोटू दंडौतिया मोहित शुक्ला अमन दंडोतिया सुनील शास्त्री रईस खान मनमोहन दीक्षित