Shraddha Murder Case: लगातार झूठ बोल रहा है आफताब, रिमांड के लिए आज साकेत कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस
लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने के आरोप में गिरफ्तार आफताब अमीन पूनावाला को गुरुवार को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा।
By : एजेंसी
Update: 2022-11-17 11:44 GMT
नई दिल्ली: लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने के आरोप में गिरफ्तार आफताब अमीन पूनावाला को गुरुवार को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अभी तक अपराध में इस्तेमाल हथियार, श्रद्धा का मोबाइल फोन और घटना के दौरान आरोपी द्वारा पहने गए कपड़ों आदि को बरामद नहीं कर पाई है।
महरौली वन क्षेत्र से बरामद मृतका के शरीर के अंगों का उसके पिता के डीएनए से मिलान किया जाना बाकी है।
इस बीच जांचकतार्ओं का कहना है कि आरोपी आफताब उनके साथ सहयोग नहीं कर रहा है।
एक सूत्र ने बताया कि वह बार-बार बयान बदल रहा है। पहले उसने बताया था कि श्रद्धा का मोबाइल फोन उसने महाराष्ट्र में फेंक दिया था, लेकिन अब कह रहा है कि इसे दिल्ली में कहीं गिरा दिया था।