महबूबा मुफ्ती तिहाड़ जेल में जम्मू कश्मीर के कैदियों के साथ बुरे बर्ताव पर चिंतित

 जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद राज्य के कैदियों के साथ बुरे बर्ताव संबंधी रिपोर्टों पर आज चिंता व्यक्त की ।;

Update: 2017-11-28 13:40 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद राज्य के कैदियों के साथ बुरे बर्ताव संबंधी रिपोर्टों पर आज चिंता व्यक्त की ।

गौरतलब है कि कल इसी मामले में कश्मीर घाटी में अलगाववादियों ने एक हड़ताल की थी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी इस मामले में चिंता जताई है।

उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा से बातचीत कर तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है। गाबा ने उन्हें इस मामले में पूरी जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि जेल के कायदे कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हुर्रियत के दोनों धड़ों ने कल इसी बात को लेकर एक विराेध प्रदर्शन किया था। इनका कहना था कि तिहाड़ जेल और देश की अन्य जेलों में कश्मीरी कैदियों के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया जाता है।

Tags:    

Similar News