उमर को महबूबा मुफ्ती ने जन्मदिन की बधाई दी

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रमुख विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।;

Update: 2018-03-10 16:29 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रमुख विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

महबूबा ने ट्वीटर पर कहा, ''उमर अब्दुल्ला को आज उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं''।उमर का जन्म 10 मार्च 1970 को ब्रिटेन में हुआ था। वह नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला के पुत्र हैं और श्री अब्दुल्ला राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शेख माेहम्मद अब्दुल्ला के पुत्र हैं।

इससे पहले आज उमर अपने ट्वीट में कहा, ''10 मार्च 1998 को मैं लोकसभा के लिए पहली बार निर्वाचित हुआ।आज मैंने बतौर जनप्रतिनिधि निर्बाध 20 साल पूरे कर लिए। जीत और हार, अच्छे और बुरे दिन, सेवा करना सम्मान और सौभाग्य की बात है।''

 

Tags:    

Similar News