महबूबा मुफ्ती की कैबिनेट में फेरबदल, कविंदर गुप्ता ने ली मंत्री पद की शपथ
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कठुआ कांड के कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए नए मंत्रियों को किया शामिल। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-04-30 14:09 GMT
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कठुआ कांड के कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए नए मंत्रियों को किया शामिल।
सबसे पहले बीजेपी विधायक कविंदर गुप्ता ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली जिसके बाद पीडीपी के मोहम्मद खलीक और अशरफ मीर ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
बीजेपी कोटे से कठुआ के विधायक राजीव जसरोटिया, सतपाल शर्मा और सुनील शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
आपको बता दे कि कविंदर गुप्ता तीन सालों तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर रहे हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने गांधी नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था और वह पहली बार विधायक बने थे।