महबूबा दे रही हैं गीदड़ धमकीं : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की गीदड़ धमकियों में आने वाली नहीं है;
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की गीदड़ धमकियों में आने वाली नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सुश्री मुफ्ती के बयान के जवाब में एक समाचार चैनल को कहा, “ये गीदड़ धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं।” इस तरह की धमकियां पहले भी दी गयी थीं लेकिन केंद्र सरकार मजबूती के साथ सख्त निर्णय लेती है।
श्री त्रिवेदी ने कहा, “इस तरह की खोखली धमकियां उस समय भी दी गयी जब उच्चतम न्यायालय के दायरे को जम्मू कश्मीर में बढ़ाया गया। चुनाव आयोग के भूमिका को बढ़ाया गया तब भी एेसी धमकियां दी गयी लेकिन कुछ नहीं हुआ।”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “धमकी दी गयी कि अगर हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार किया गया तो कश्मीर घाटी जल उठेगी। प्रवर्तन निदेशालय के मानकों का उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी, उन्हें गिरफ्तार किया गया। कुछ नहीं हुआ। इसी तरह का डर का माहौल उस समय बनाया गयी कि अगर आतंकवादी अफजल गुरू को फांसी दी गयी तो कश्मीर जल उठेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।”
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को राज्य से अनुच्छेद 35 ए को हटाने की कोशिशों को लेकर बयान दिया था कि केंद्र सरकार आग से खेल रही है। राज्य में फिर से 1947 जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।
सुश्री मुफ्ती ने कहा, “आग से मत खेलो, अनुच्छेद 35 ए में समय बर्बाद मत करो। अन्यथा आपको 1947 की स्थिति दोबारा देखनी पड़ सकती है। इस पर अगर हमला हुआ तो मुझे नहीं पता कि जम्मू कश्मीर के लोगों को तिरंगा झंड़ा छोड़कर कौन सा झंड़ा उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।”