मानवीय आधार पर महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादी नेता की रिहाई की मांग की
जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात कर मानवीय आधार पर एक अलगाववादी नेता को रिहा करने की मांग की;
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात कर मानवीय आधार पर एक अलगाववादी नेता को रिहा करने की मांग की।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "गृहमंत्री से बात कर मानवीय आधार पर शाहिद उल इस्लाम की जल्द रिहाई का आग्रह किया क्योंकि उसकी पत्नी को ब्रेन हेमरेज हुआ था।"
I share your concern for Shahid Ul Islam. Have spoken with HM requesting his early release on humanitarian grounds as the wife has suffered a brain haemorrhage. https://t.co/onrDfnY05Z
अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक की अध्यक्षता वाले हुर्रियत समूह से संबंध रखने वाले शाहिद-उल-इस्लाम् को 2018 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था और वह अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।
शाहिद की पत्नी को पिछले सप्ताह ब्रेन हेमरेज हुआ था और वह तभी से अस्पताल में भर्ती है।