मेघालय: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की तिथि समाप्त
मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावाेें के लिए कल नामांकन भरने का आखिरी दिन था और अंतिम समय सीमा तक कुल मिलाकर 443 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।;
शिलांग। मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावाेें के लिए कल नामांकन भरने का आखिरी दिन था और अंतिम समय सीमा तक कुल मिलाकर 443 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी फ्रेडरिक रॉय खारकोंगोर ने आज यूनीवार्ता को बताया “ नामांकन पत्र दाखिल करने के कल आखिरी दिन तक कुल 443 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चे दाखिल किए और यह पूरी प्रकिया शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई तथा कहीं से भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की काेेई रिपोर्ट नहीं है।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच आज की जाएगी अौर नाम वापसी की तारीख 12 फरवरी है।इन चुनावाें में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 53 तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने17 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए है।