मेघालय: आर्ट आॅफ लिविंग के 2 सदस्य गिरफ्तार
मेघालय पुलिस ने बंगलादेश के प्रतिबंधित हनीट्रैप नेशनल लिबरेशन काउंसिल के नेताओं से मुलाकात करने की कोशिश के आरोप में आर्ट आॅफ लिविंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।;
शिलांग। मेघालय पुलिस ने बंगलादेश के प्रतिबंधित हनीट्रैप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) के नेताओं से मुलाकात करने की कोशिश के आरोप में आर्ट आॅफ लिविंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
एक पुलिस अधिकारी ने आज यहां बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों खारो लामसलानिक परियात तथा समीर जॉली को कल भारत-बंगलादेश की सीमा पर एक जांच चौकी के पास गिरफ्तार किया गया है। वे दोनों बंगलादेश जाने की फिराक में थे तभी इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक विवेक साइम ने कहा आर्ट ऑफ लिविंग के इन सदस्यों की आज एचएनएलसी विद्रोहियों के साथ बैठक होने वाली थी।
साइम ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में दोनों ने बंगलादेश जाने के मकसद के बारे में नहीं बताया लेकिन जांच से पता चला है कि एचएनएलसी के प्रचार सचिव सैंकूपर लोनगटरा तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ दोनों करीबी संपर्क बनाये हुए थे।