मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दिया पी.वी. सिंधु को प्रेरणात्मक संदेश

 जापान की अकाने यामागुची से दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज का खिताब हारने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने प्रेरणात्मक संदेश भेजा है;

Update: 2017-12-18 13:11 GMT

मुंबई।  जापान की अकाने यामागुची से दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज का खिताब हारने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने प्रेरणात्मक संदेश भेजा है। अमिताभ ने कहा कि एक हार से सिंधु और भी मजबूत होंगी। 

T 2744 - PV Sindhu you played a fighting game, despite ill health .. never mind .. we are with you .. one loss will strengthen you more .. 🇮🇳🇮🇳🙏🙏proud of you .. pic.twitter.com/F0mIm73K3q

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 17, 2017


 

महिला एकल वर्ग के फाइनल में तीसरे गेम में केवल दो अंकों से पिछड़ने के कारण रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु के हाथों से रविवार को दुबई वल्र्ड सुपरसीरीज का खिताब फिसल गया। 

जापान की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी अकाने यामागुची ने तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को खिताबी मुकाबले में 15-21, 21-12, 21-19 से मात दी। 

वर्तमान में अमिताभ की दो फिल्में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' और '102 नॉट आउट' जल्द ही आने वाली हैं। 

Tags:    

Similar News