मेगन मार्कल बार-बार देखती थीं डायना के विवाह का वीडियो
अभिनेत्री मेगन मार्कल जब बच्ची थीं, तब वह दिवंगत प्रिंसेस डायना की शादी का वीडियो बार-बार देखती थीं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-16 15:41 GMT
लंदन। अभिनेत्री मेगन मार्कल जब बच्ची थीं, तब वह दिवंगत प्रिंसेस डायना की शादी का वीडियो बार-बार देखती थीं। वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, मेगन ने अपने बॉयफ्रेंड प्रिंस हैरी की मां डायना की शादी का वीडियो कई बार देखा। डायना का 1981 में प्रिंस ऑफ वेल्स से विवाह हुआ था और 1997 में एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी।
मर्कल और उनके बचपन की आदतों के बारे में उनकी बचपन की दोस्त सूजी की मां सोनिया एर्डकेनी ने कहा, "मैंने 1981 में डायना की शादी का वीडियो बनाया था और मैंने उसके बाद सूजी और मेगन के साथ कई बार वह वीडियो देखा।"
सोनिया का कहना है कि मर्कल, डायना के ग्लैमरस स्टाइल और सौंदर्य की ही दीवानी नहीं रही हैं, बल्कि वह उनके द्वारा किए गए मानवतावादी कार्यो से भी बेहद प्रभावित हैं।