वार्षिक अधिवेशन एवं कुर्मी महोत्सव को लेकर हुई बैठक

16 दिसम्बर को आयोजित होने वाली तिल्दा राज की वार्षिक राज अधिवेशन एवं केंद्रीय युवा मनवा कुर्मी महोत्सव के रूपरेखा पर सविस्तार चर्चा किया गया;

Update: 2018-12-13 15:51 GMT

तिल्दा-नेवरा । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज की बैठक ग्राम तुलसी ( नेवरा) में आहूत की गई। जिसमें  16 दिसम्बर को आयोजित होने वाली तिल्दा राज की वार्षिक राज अधिवेशन एवं केंद्रीय युवा मनवा कुर्मी महोत्सव के रूपरेखा पर सविस्तार चर्चा किया गया। विशेष कार्यक्रम मनवा कुर्मी युवक युवतियों का वैवाहिक पत्रिका परिणय पुष्प का विमोचन भी इस कार्यक्रम में किया जावेगा।

र् बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर ने किया। राज अधिवेशन एवं युवा महोत्सव कार्यक्रम  का बिन्दुवार रूपरेखा बनाया गया। प्रथम सत्र में तिल्दा राज का 73 वा वार्षिक राज अधिवेशन सम्पन्न होगा। दूसरे सत्र में केंद्रीय युवा व महिला संगठन का युवा महोत्सव का कार्यक्रम होगा जिसमे युवक युवतियों का परिचय एवं परिणय पुष्प पत्रिका का विमोचन किया जाएगा।

उक्त बैठक में राजप्रधान गन श्रीमती राधिका वर्मा, प्रेम लाल वर्मा, नरेंद्र कश्यप , देवक राम वर्मा, ऋषि कुमार वर्मा, केंद्रीय युवा अध्यक्ष नूतन वर्मा,   गोपाल   , तेज राम , श्री मति   लोकमति वर्मा, कुसुम वर्मा, नीलिमा वर्मा, महिला युवा अध्यक्ष जागृति बाघमार, कौशल वर्मा, अनुराधा वर्मा, सरस्वती वर्मा, सुनीता वर्मा प्रीति परगनिहा, सहित ग्राम इकाई तुलसी के सभी स्वजतियो सहित मीडिया प्रभारी दिलीप वर्मा, सहित बड़ी संख्या में स्वजाति उपस्थित थे। 

Full View

 

Tags:    

Similar News