प्रबंधकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न
जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में एजेंसीवार स्वीकृत कार्यो की क्रियान्वयन;
गरियाबंद। जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में एजेंसीवार स्वीकृत कार्यो की क्रियान्वयन, सेक्टरवार पूर्ण-अपूर्ण कार्यो की जानकारी, वर्ष 2019-20 में प्रस्तावित कार्य की विभागवार व सेक्टरवार कार्य योजना की समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि क्रियान्वयन एजेंसी विभागों द्वारा पूर्व स्वीकृत 23 कार्यो में 16 कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष 7 कार्य प्रगतिरत है। वहीं विभागों से न्यास को वर्ष 2019-20 के लिए 3 करोड़ 35 लाख रूपये अनुमानित लागत के 76 कार्यो का प्रस्ताव प्राप्त किया।
बैठक में कलेक्टर श्याम धावड़े, जिला पंचायत सीईओ आर.के. खुटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी.आर.बंजारे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एल.आर. कुर्रे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग एस.के. सिंह, उप संचालक कृषि नरसिंह ध्रुव, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित बी.पी. जायसवाल, ईई आरईएस आर.एस. नेताम, ईई पीएचई फिलिप एक्का, ईई पीडब्ल्यूडी एच.आर. ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एल ओगरे, सहायक खाद्य अधिकारी भुवनेश्वर चेलक, सहायक संचाल उद्यान नायक, जिला रोजगार अधिकारी के.एन साहू, एवं जिला खनिज अधिकारी अवधेश बारिक उपस्थित थे।