जगदीश शेट्टार और जेपी नड्डा की मुलाकात जारी
विधान सभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की दिल्ली में मुलाकात जारी है;
By : एजेंसी
Update: 2023-04-12 19:52 GMT
नई दिल्ली। विधान सभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की दिल्ली में मुलाकात जारी है।
दिल्ली आने पर जगदीश शेट्टार केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के आवास पर पहुंचे और उसके बाद जोशी के साथ वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंचे। नड्डा के आवास पर तीनों नेताओं की मुलाकात जारी है।
दरअसल, पार्टी ने जगदीश शेट्टार से के.एस. ईश्वरप्पा की तरह चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर नए चेहरे के लिए रास्ता देने को कहा था लेकिन शेट्टार ने इस निर्णय पर नाराजगी जताते हुए विधान सभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी।शेट्टार के बगावती तेवरों को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने उन्हें समझाने के लिए दिल्ली तलब किया है।