बच्चों, शिक्षक एवं स्कूलों में फीस निर्धारण को लेकर हुई बैठक

शिक्षा की वर्तमान स्थिति और उत्तर प्रदेश सरकारी की शिक्षा नीति के साथ फीस निर्धारण को लेकर शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक सहोदया के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखते हुए विद्यार्थिय;

Update: 2018-02-28 15:05 GMT

ग्रेटर नोएडा। शिक्षा की वर्तमान स्थिति और उत्तर प्रदेश सरकारी की शिक्षा नीति के साथ फीस निर्धारण को लेकर शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक सहोदया के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के विकास पर चर्चा किया। सहोदया समूह का गठन 2016 में हुआ था, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य इसके सदस्य बने।

सहोदया की बैठक पहली  बार बोधितरू इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजित की गई। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का स्वागत छात्रो एवं शिक्षिका द्वारा तिलक और पुष्प  द्वारा किया गया। सहोदया बैठक का हिस्सा बनने के लिए खुर्जा, अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि शहरो से प्रधानाचार्य शामिल हुए। सहोदया बैठक में विभिन्न कार्यसूची पर विचार-विमर्श किया गया। जैसे सर्वप्रथम सहोदया के नए सदस्यों का स्वागत सहोदया के अध्यक्ष दीप्ती शर्मा ने किया।

सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किए गए फीस संरचना के दिशा-निर्देशों पर विचार-विमर्श किया। सभी प्रधानाचार्यों ने व्यावसायिक विषयों तथा मूल्य शिक्षा की महत्वत पर भी वार्तालाप किया। इसके साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रयोग किए गए मूल्यांकन तंत्र एवं डेटशीट पर भी गंभीर चर्चा की गई। अंत में बोधितरू इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या साधना मलिक ने बैठक की सफलता के लिए उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।


   Full View

Tags:    

Similar News