सुरक्षा को लेकर आरडब्ल्यूए और पुलिस के बीच हुई बैठक
सेक्टर-20 के सामुदायिक भवन में रविवार को सुरक्षा को लेकर पुलिस व आरडब्ल्यूए की बैठक संपन्न हुई;
नोएडा। सेक्टर-20 के सामुदायिक भवन में रविवार को सुरक्षा को लेकर पुलिस व आरडब्ल्यूए की बैठक संपन्न हुई। बैठक में यातायात एएसपी व थाना प्रभारी मनीष सक्सेना मौजूद रहे।
जिसमें अध्यक्ष राम पाल भाटी सुधाकर तिवारी, हरीश वर्मा, महासचिव सुरेश तिवारी, भिक्की लाल शर्मा, दिनेश ठाकुर, राधेशयाम गुप्ता, महेन्द्र भंडारी व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। बैठक में सेक्टरवासियों ने सुरक्षा को लेकर कई प्रश्न किए।
जिनके जवाब में पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। वहीं, सेक्टरवासियों ने कहा कि शाम 6 बजे से 8 बजे तक सेक्टर के अन्दर मुख्य चौराहों, पार्कों व मार्केट में पुलिस गश्त की जाए। साथ ही अवारा लड़कों पर निगरानी भी रखी जाए।
सेक्टर के अन्दर अवैध वाहनों की पार्किंग बंद की जाए। घरेलू नौकरों सत्यापन किया जाए। थानाध्यक्ष मनीष सक्सेना ने इन समस्यायों को गम्भीरता से लेते हुए निवारण करने का आश्वासन दिया।