बिल बोर्ड्स म्यूजिक अवॉर्ड्स में फिर हुई केली क्लार्कसन और सिमोन कॉवेल की मुलाकात

 बिल बोर्ड्स म्यूजिक अवॉर्ड्स में यहां अमेरिकी गायिका केली क्लार्कसन और संगीत रियलिटी शो 'अमेरिकन आइडल' के जज रह चुके सिमोन कॉवेल की फिर मुलाकात हुई;

Update: 2018-05-21 16:03 GMT

लास वेगास।  बिल बोर्ड्स म्यूजिक अवॉर्ड्स में यहां अमेरिकी गायिका केली क्लार्कसन और संगीत रियलिटी शो 'अमेरिकन आइडल' के जज रह चुके सिमोन कॉवेल की फिर मुलाकात हुई। 

     

केली 'अमेरिकन आइडल' की विजेता रही हैं। 

वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, 36 वर्षीय पॉप गायिका ने रविवार रात अपने नए गाने 'होल लोट्टा वुमन' पर प्रस्तुति देने के बाद 58 वर्षीय कॉवेल से मुलाकात की और गले मिलीं। 

कॉवेल ने कहा, "यह बेहद शानदार था। मुझे तुम पर गर्व है।"

केली क्लार्कसन और कॉवेल की पहली मुलाकात 2002 में 'अमेरिकन आइडल' में हुई थी, जहां क्लार्कसन ने जस्टिन गुरिनी को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। 

साल 2010 में कॉवेल 'अमेरिकन आइडल' से अलग हो गए और उन्होंने टीवी शो 'द एक्स फैक्टर' लॉन्च किया। 

Tags:    

Similar News