मेरठ: दो महिला खिलाड़ियों पर फेंका तेजाब, एक युवती गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मेरठ महानगर के लालकुर्ती क्षेत्र में आज सुबह मोटरसाइकिल सवार युवती तथा उसके दो साथी युवकों द्वारा महिला खिलाड़ियों पर तेजाब फेंकने की घटना का खुलासा किया;
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ महानगर के लालकुर्ती क्षेत्र में आज सुबह मोटरसाइकिल सवार युवती तथा उसके दो साथी युवकों द्वारा महिला खिलाड़ियों पर तेजाब फेंकने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक युवती को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने यहां बताया कि बाक्सिंग खिलाड़ी गरीमा सिंह और कुश्ती की खिलाड़ी शालू सुबह करीब साढ़े पांच बजे प्रतिदिन की भांति अभ्यास के लिए जा रही थीं। लालकुर्ती इलाके में पैंठ बाजार बेगमपुल के पास मोटरसाइकिल सवार एक युवती तथा उसके साथी दो युवकों ने उनपर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से गरिमा की कोहनी और शालू की कमर झुलस गई।
तेजाब पीड़ित दोनों खिलाड़ियों को अस्पताल भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवती सोनी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी सोनी के पिता किसी मामले में जेल में बंद है। पिता से मिलने सोनी जेल में गई थी वहीं शालू भी किसी से मिलने के लिए लाइन में खड़ी थी।
इस बीच लाइन में लगने को लेकर सोनू आैर शालू के बीच कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर सोनी ने अपने सहयोगी युवकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने एक आरोपी विजय की पहचान कर ली है । उन्होंने दावा किया है कि दोनों फरार अारोपियो को जल्द पकड़ लिया जायेगा । पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगी हैं।