मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार
उत्तर प्रदेश के मेरठ महानगर के मेडिकल क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-03 11:34 GMT
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ महानगर के मेडिकल क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मेडिकल क्षेत्र में कल गढ़रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।
इस पर बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश फखरुद्दीन घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। इस बदमाश के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पकड़ा गया बदमाश परिक्षतगढ़ इलाके का रहने वाला है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।