गुरुवार को भोपाल आएंगी : मीरा कुमार
कांग्रेस और 17 विपक्षी दलों की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार गुरुवार को विशेष विमान से भोपाल आ रही हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-12 22:11 GMT
भोपाल। कांग्रेस और 17 विपक्षी दलों की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार गुरुवार को विशेष विमान से भोपाल आ रही हैं, वे यहां कांग्रेस के सांसद व विधायकों को संबोधित करेंगी। कांग्रेस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मीरा कुमार गुरुवार को अपरान्ह 3़15 बजे विशेष विमान से भोपाल पहुंचेंगी। वे शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस पक्ष के सांसदों एवं विधायकों की बैठक को संबोधित करेंगी।
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव एवं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि मीरा कुमार बैठक के पश्चात शाम सात बजे भोपाल से रवाना हो जाएंगी।