सोनिया गांधी से मीरा कुमार की मुलाकात
विपक्षी पार्टियों की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के अनुमानों के बीच लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की;
नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियों की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के अनुमानों के बीच लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सोनिया गांधी से मीरा कुमार की मुलाकात विपक्ष को जनता दल (युनाइटेड) द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा से लगे झटके के बाद सामने आई है।
अटकलें हैं कि विपक्षी पार्टियां राजग की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बना सकती हैं। मीरा कुमार भी दलित समुदाय से ताल्लुक रखती हैं।
उम्मीदवारी को लेकर मीरा कुमार के साथ-साथ सुशील कुमार शिंदे, बी.आर.अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के नाम की भी अटकलें हैं।
विपक्षी पार्टियां अपना उम्मीदवार तय करने को लेकर गुरुवार को बैठक करेंगी।