ध्यान समागम कल

 छत्तीसगढ़ पिरामिड स्पिरिचुअल सोसाइटीज मूवमेंट द्वारा आगामी 4 अगस्त को रायपुर के सिविल लाइन्स स्थित वृंदावन सभागृह में मास्टर ब्रह्मर्षि पत्री द्वारा नि:शुल्क ध्यान सीखने का वृहद आयोजन कर रही है;

Update: 2017-08-03 15:00 GMT

रायपुर।  छत्तीसगढ़ पिरामिड स्पिरिचुअल सोसाइटीज मूवमेंट द्वारा आगामी 4 अगस्त को रायपुर के सिविल लाइन्स स्थित वृंदावन सभागृह में शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक मेडिटेशन मास्टर ब्रह्मर्षि पत्री द्वारा नि:शुल्क ध्यान करने हेतु मार्गदर्शन तथा ध्यान सीखने का वृहद आयोजन कर रही है। 

संस्था के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सीजीपीएसएसएम द्वारा रायपुर के कचहरी चौक स्थित कैलाश हॉल तथा कांगेर वैली अकादमी में स्थित महावीर पिरामिड ध्यान केंद्र में रोजाना नि:शुल्क ध्यान का प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही हमारे मास्टर्स विभिन्न संस्थाओं में जाकर नि:शुल्क ध्यान का प्रशिक्षण देते हैं। हमारा उद्देश्य है कि सभी रायपुरवासी ध्यान के माध्यम से अपने आप को निरोगी रखे। 

Tags:    

Similar News