दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 दिसंबर को होगा चुनाव, 7 को नतीजे

दिल्ली चुनाव आयोग के चुनाव आयुक्त विजय देव ने शुक्रवार को दिल्ली में एमसीडी चुनाव का ऐलान कर दिया;

Update: 2022-11-04 16:30 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने दिल्ली नगर निगम चुनावों की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा की चार दिसंबर को मतदान होगा और सात दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएँगे।

श्री विजय देव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निगम चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी करना उनकी प्राथमिकता है तथा इसको लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सात नवंबर से नामांकन दाखिल किए जाएँगे और नामांकन की आख़री तिथि चौदह नवंबर को है। नामांकन वापस 19 नवम्बर तक होंगे। मतदान चार दिसंबर रविवार को सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पाँच बजे तक होगा।

उल्लेखनीय है कि एकीकृत होने के बाद दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चुनाव होगा। इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित था और कुल 272 वार्ड थे। ताजा परिसीमन में वार्ड की संख्या घटाकर 272 से 250 कर दी गई है।

चुनाव आयोग ने पिछले महीने ही 250 वार्डों की लिस्ट जारी कर दी थी। इसके तहत दिल्ली नगर निगम की कुल 250 सीटों में से 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई। वहीं 104 सीटों पर महिला और 104 पर पुरुष उम्मीदवार होंगे। 

  • दिल्ली में आज से आचार संहिता लागू ।

  • दिल्ली एमसीडी में अब 250 वार्डो में चुनाव

  • 13,665 मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से होगा मतदान ।

  • 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित 42 वार्ड एससी के लिए आरक्षित ।

  • SC महिलाओं के लिए 21 सीटें आरक्षित।

  • हाल में तीनों एमसीडी को मिलाकर एक कर दिया गया था।

  • दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 सालों से भाजपा का कब्जा।

Full View

Tags:    

Similar News