बीमार बच्ची को महापौर ने पहुंचवाया अस्पताल शिविर में 1181 मामलों का निपटारा
आज नगर निगम जोन 4 के पुरानी बस्ती सरस्वती स्कूल परिसर एवं जोन 5 के डीडी नगर सेक्टर 4 गार्डन में लगाये गये तुहंर सरकार तुहंर द्वार शिविर में कुल 1181 आवेदनों का निपटारा किया गया;
रायपुर। आज नगर निगम जोन 4 के पुरानी बस्ती सरस्वती स्कूल परिसर एवं जोन 5 के डीडी नगर सेक्टर 4 गार्डन में लगाये गये तुहंर सरकार तुहंर द्वार शिविर में कुल 1181 आवेदनों का निपटारा किया गया।
जोन 5 के डीडी नगर वार्ड शिविर में मंच पर बैठे महापौर एजाज ढेबर ने जैसे ही गार्डन परिसर में एक बालिका को अचनाक चक्कर आकर गिरते हुए देखा तो वे वहां तुरंत पहुंचे और शिविर स्थल पर मौजूद मेडिकल मोबाईल यूनिट के चिकित्सकों को निर्देशित कर त्वरित स्वास्थ्य जांच करवायी तो पता चला कि बालिका चांदनी धु्रव मधुमेह रोग से पीडित है। अचानक उनका शुगर लेवल डाउन होने पर वे चक्कर खाकर गिर पड़ी।
महापौर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने एम्बुलेंस 108 को सूचित कर तत्काल बुलवाया एवं महापौर ने 108 से बालिका को तत्काल समुचित उपचार हेतु मेकाहारा भिजवाया एवं मोबाईल करके मेकाहारा के चिकित्सको को मधुमेह पीडि़त बालिका के त्वरित समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देष दिये।