मायावती 1 दिसंबर को राजस्थान में करेंगी 2 रैलियां
बहुजन समाज पार्टी (बसप) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती चुनावी राज्य राजस्थान में अपनी पार्टी के प्रचार अभियान के तहत 1 दिसंबर को दूसरे चरण के पहले दिन दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी;
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसप) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती चुनावी राज्य राजस्थान में अपनी पार्टी के प्रचार अभियान के तहत 1 दिसंबर को दूसरे चरण के पहले दिन दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
अपने पहले दिन के चुनावी कार्यक्रम के तहत मायावती 1 दिसंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर से हवाईयात्रा द्वारा जिला भरतपुर पहुंचकर वहां कृषि उपज मंडी समिति नन्दबई में आयोजित पार्टी की पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी, जबकि इनकी दूसरी चुनावी जनसभा दौसा जिला के खेजडया वाली ढाणी वैरवा बस्ती मुकुरपुरा बाईपास बांदीकुई में आयोजित की गई है।
इससे पहले, बसपा प्रमुख अपने पहले चरण के चुनाव अभियान के तहत कई जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुकी हैं।
बसपा 200-सदस्यीय राजस्थान विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी से गठबंधन किए बिना, अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मतदान 7 दिसंबर को होगा।