मायावती नौ नवंबर को छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर आयेंगी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती नौ नवंबर को छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर आयेंगी;

Update: 2023-11-07 23:33 GMT

बिलासपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती नौ नवंबर को छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर आयेंगी।

बसपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयम ने मंगलवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सुश्री मायावती बिलासपुर और सक्ती जिले के हसौद में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी।

सुश्री मायावती नौ नवंबर को अपराह्न 12.30 बजे हसौद के तहसील मैदान पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद वह दोपहर 14.10 बजे बिलासपुर के साइंस कालेज मैदान में पार्टी रैली में शामिल होंगी। रैली को संबोधित करने के बाद वह बिलासपुर एयरपोर्ट से लखनऊ लौटेंगी।

Full View

Tags:    

Similar News