छत्तीसगढ़ में छह चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगी मायावती
बसपा प्रमुख मायावती छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस बसपा एवं सीपीआई गठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में छह चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगी;
रायपुर। बसपा प्रमुख मायावती छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस बसपा एवं सीपीआई गठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में छह चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगी।
जनता कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री अब्दुल हमाद हयात ने आज यहां बताया कि मायावती 04 नवम्बर को राजनांदगांव जिले के डोगरगढ़ में सुबह तथा दुर्ग जिले के भिलाई में दोपहर को जनसभा सम्बोधित करेंगी।
उन्होने बताया कि मायावती 16 नवम्बर को सुबह जांजगीर चापा में तथा दोपहर में राजधानी रायपुर में जनसभा सम्बोधित करेंगी। अगले दिन 17 नवम्बर को वह बेमेतरा जिले के नवागढ़ में सुबह तथा दोपहर बलौदा बाजार जिले के कसडोल में जनसभा सम्बोधित करेंगी।
बसपा राज्य में जनता कांग्रेस एवं सीपीआई के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतर रही है। राज्य की 90 सीटो में से जनता कांग्रेस 55 सीटो पर बसपा 33 सीटो पर तथा सीपीआई दो सीटो पर चुनाव लड़ रही है।