मायावती ने कहा सभी प्रवासी मजदूरों की जल्द घर वापसी हो

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राज्य के सभी प्रवासी मजदूरों के जल्द घर वापसी की मांग की है तथा कहा है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के लिये उन्हें ही दोषी ठहराया जाना गलत है।;

Update: 2020-06-04 11:59 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राज्य के सभी प्रवासी मजदूरों के जल्द घर वापसी की मांग की है तथा कहा है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के लिये उन्हें ही दोषी ठहराया जाना गलत है।

सुश्री मायावती ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी में घर वापसी करने वाले प्रवासी मजदूरों में मात्र तीन प्रतिशत के ही कोराेना पीडित पाये जाने की खबर राहत देने वाली है । खासकर तब जब कोरोना के बढ़ते रोग के लिये इन्हें ही दोषी ठहराये जाने का प्रयास किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि इसी आशंका के तहत इन मजलूमों के घर वापसी में देरी की जा रही है ।

Full View

Tags:    

Similar News