मायावती ने EVM पर उठाए सवाल 

मायावती ने एक बार फिर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) पर सवाल खड़ा करते हुये आज कहा कि यदि मतपत्रों से चुनाव कराये जाते तो उनकी पार्टी के और मेयर जीतते।

Update: 2017-12-02 13:41 GMT

लखनऊ।  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) पर सवाल खड़ा करते हुये आज कहा कि यदि मतपत्रों से चुनाव कराये जाते तो उनकी पार्टी के और मेयर जीतते।

मायावती ने आज यहां कहा कि भाजपा ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया,नहीं तो उनकी पार्टी के और मेयर जीतते। कुल 16 नगर निगमों में भाजपा के 14 और बसपा के दो मेयर जीते हैं। 

उन्होने भाजपा को मतपत्रों से चुनाव कराने की चुनौती दी। उनका कहना था कि भाजपा काे लोकतंत्र में भरोसा है तो उसे वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ईवीएम की बजाय मतपत्रों से कराने की पहल करनी चाहिए। 

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी सर्व समाज से गठबंधन करना चाहती है। उसमें हर जाति खासतौर पर आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों की बात हो। इससे पहले उन्होने डॉ. भीमराव अंबेडकर को बौद्ध धर्म की दीक्षा देने वाले बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद को श्रद्धान्जलि दी। 

बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद का 30 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह 90 वर्ष के थे। 26 नवंबर को उनको गंभीर हालत में लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के भर्ती कराया गया था।
 

Tags:    

Similar News