अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर भड़कीं मायावती कहा- बीजेपी वोटबैंक की राजनीति कर रही
यूपी में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम में रामजी जोड़ने पर पहले ही घमासान छिड़ा था, वहीं अब इलाहाबाद में बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने की घटना पर बीजेपी विरोधियों का गुस्सा सामने आ रहा है।;
यूपी। उत्तर प्रदेश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम में रामजी जोड़ने पर पहले ही घमासान छिड़ा था, वहीं अब इलाहाबाद में बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने की घटना पर बीजेपी विरोधियों का गुस्सा सामने आ रहा है।
अखिलेश यादव के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मूर्ति तोड़ने और अंबेडकर का नाम बदलने पर बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वोटबैंक की राजनीति कर रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
The BJP-RSS govt does not care about the torture on the people of backward castes & tribals. They are more focused on making Babasaheb 'Ramji' instead of working for the people of his caste. They are only interested in vote bank politics & nothing else: BSP chief Mayawati pic.twitter.com/YqdqVbPDLe
बताया जा रहा है कि इलाहबाद में कल देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया था। लगातार अंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाने पर अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती का गुस्सा फूट पड़ा है और इसे लेकर वो बीजेपी और आरएसएस पर जमकर बरसीं।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में जातिवादी हिंसा और टकराव पैदा करने की साजिश के तहत की जाती हैं। बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वोट बैंक की खातिर ऐसी घटनाएं कराई जा रही है, लेकिन इससे प्रदेश की सरकार कलंकित हो रही है। वहीं बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के नाम में 'रामजी' लगाने के फैसले को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान बाबा साहेब को 'रामजी' बनाने पर तो है लेकिन उनकी जाति के लोगों के लिए काम करने पर नहीं है। अंबेडकर दलितों की चिंता करते थे, लेकिन इस सरकार के राज में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है। ये सरकार दलित हितैषी होने का नाटक करती है। लेकिन सरकार का सच सभी के सामने है।