सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी के निधन पर मायावती ने जताया दुख
बहुजन समाज पार्टी की अयक्ष मायावती ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी के आज निधन पर दुख जताया;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-22 11:54 GMT
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अयक्ष मायावती ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी के आज निधन पर दुख जताया ।
सीपीएम महासचिव श्री सीताराम येचुरी के बड़े पुत्र व पेशे से पत्रकार श्री आशाीष येचुरी का कोविड से इलाज के दौरान आज अचानक निधन की आई खबर अति-दुःखद। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उनसबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
पेशे से पत्रकार आशीष का आज गुरूग्राम के अस्पताल में निधन हो गया ।
मायावती ने ट्वीट कर अपने संदेश में कहा कि ईश्वर परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे। उनकी और बसपा की पूरी संवेदनायें येचुरी परिवार के साथ है ।