मायावती ने केन्द्र सरकार से की तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज फिर केन्द्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की;
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज फिर केन्द्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की ।
बसपा अध्यक्ष ने आज ट्वीट में कहा कि बीएसपी केन्द्र सरकार से पुन: अनुरोध करती है कि आंदोलतरत किसानों की मांगों में प्रमुख तीनों कानून वापस ले ले ताकि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किसी नई परम्परा की शुरूआत नहीं हो और न ही दिल्ली पुलिस के संदेह के मुताबिक कुछ गलत या अनहोनी हो ।
बी.एस.पी. का केन्द्र सरकार से पुनः अनुरोध है कि इनको आन्दोलित किसानों की माँगों में से खासकर तीन कृषि कानूनों को जरूर वापस ले लेना चाहिए, ताकि कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसी नई परम्परा की शुरूआत न हो तथा न ही दिल्ली पुलिस के संदेह के मुताबिक कोई गलत व अनहोनी हो सके।
बसपा अध्यक्ष इससे पहले भी कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर चुकी हैं ।