बीजेपी के तानाशाही रवैये से जनता परेशान है: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की आज संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगे;

Update: 2019-01-12 13:57 GMT

नई दिल्ली ।  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की आज संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगे। 

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी एवं बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु॰ मायावती जी की… https://t.co/x4h72V3hDT

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 12, 2019


मायावती बोलीं, मोदी-अमित शाह की नींद उड़ाने वाली प्रेस कान्फेंस है और बीजेपी के तानाशाही रवैये से जनता परेशान है । गेस्ट हाउस कांड से ऊपर जनहित में गठबंधन

प्रेस निमंत्रण के अनुसार, इस प्रेस निमंत्रण पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र चौधरी और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने संयुक्त हस्ताक्षर किए हैं। यह संयुक्त संवाददाता सम्मेलन पांच सितारा होटल ताज में आयोजित होगा।

सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों के बीच खाका तैयार होने के साथ शीर्ष नेता आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं। इसके साथ ही सीटों का ऐलान भी हो सकता है।

सूत्रों ने कहा कि खनन घोटाले और गठबंधन पर इसके प्रभाव को आंका जाना बाकी है। यह समझौता लगभग पूरा हो चुका है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि एसपी और बीएसपी 37-37 सीटों को साझा करेंगे, जबकि वे अजीत सिंह के राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के लिए दो सीटें छोड़ देंगे।

यह गठबंधन कांग्रेस के लिए अमेठी और रायबरेली इन दो सीटें को भी छोड़ सकता है।

Tags:    

Similar News