मैक्सेवल ने अपनी टीम के गेंदबाजों की प्रशंसा की

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएलके 10वें संस्करण में 139 रनों का छोटा लक्ष्य बचाने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लैन मैक्सेवल ने अपनी टीम के गेंदबाजों की प्रशंसा की है।;

Update: 2017-05-06 15:15 GMT

बेंगलुरू।  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में 139 रनों का छोटा लक्ष्य बचाने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लैन मैक्सेवल ने अपनी टीम के गेंदबाजों की प्रशंसा की है। मैक्सवेल ने हालांकि माना है कि टीम को अभी भी काफी कुछ हासिल करना है। 

चैलेंजर्स ने पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 138 रनों पर रोक दिया था। लेकिन इस छोटे से लक्ष्य का बचाव पंजाब के गेंदबाजों ने बखूबी किया और बेंगलोर को 19 ओवरों में 119 रनों पर ही ढेर कर दिया। इसी के साथ पंजाब ने अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। 

मैच के बाद मैक्सवेल ने कहा, "हमने अच्छा प्रदर्शन किया। यहां के इतिहास ने हमें कुछ आत्मविश्वास दिया था। अक्षर पटेल ने हम बचाने के लिए अच्छा लक्ष्य दिया और उसके बाद हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।"

पंजाब की जीत में तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की अहम भूमिका रही। उन्होंने बेंगलोर के तीन बड़े बल्लेबाजों क्रिस गेल, अब्राहम डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली के विकेट लिए। संदीप ने आईपीएल इतिहास में पहली बार गेल, डिविलियर्स और कोहली को एक साथ आउट करने का कारनामा किया।

मैक्सवेल ने संदीप की प्रशंसा करते हुए कहा, "संदीप ने काबिले तारीफ प्रदर्शन किया। गेल, डिविलियर्स, कोहली को आउट करना आसान नहीं था, उन्होंने शानदार प्रयास किया और एक ही मैच में ऐसा कर पाना आसान नहीं था।"

उन्होंने कहा, "हम काफी करीब हैं और अभी भी इससे बेहतर खेलना चाहते हैं। अभी हमें काफी कुछ हासिल करना है।"

मैक्सवेल ने माना कि उनके बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, "हमने हालात को अच्छे से समझा नहीं। हम 180 के स्कोर से ऊपर जाना चाहते थे लेकिन अंत के सात-आठ ओवरों में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।"
 

Tags:    

Similar News