अरुणाचल में कोरोना के सर्वाधिक 91 नये मामले, कुल संक्रमित 949
अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना के सर्वाधिक 91 मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 949 हो गई है।;
ईटानगर । अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना के सर्वाधिक 91 मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 949 हो गई है।
इनमें से 632 सक्रिय मामले हैं वहीं तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 314 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
राज्य निदेशालय स्वास्थ्य सेवाओं (डीएचएस) ने एक बुलेटिन जारी कर बताया कि कोरोना के 91 नये मामलों में ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स से 31, ईस्ट सियांग से 15, तिराप से 13, वेस्ट सियांग से 10, नामसाई से सात, लोंगडिंग, निचली दिबांग घाटी और पापुम पारे से तीन, अपर सियांग और वेस्ट कामेंग से दो-दो तथा कामले और लोअर सियांग से एक-एक मामला सामने आया है।
इसके अलावा ईस्ट सियांग के 15 संक्रमितों में 12 बाहर से आये हैं जिनके संक्रमण की पहचान क्वारंटीन केंद्रों में हुई है वहीं दो आवश्यक सेवाओं की पूर्ति में लगे वाहन चालक और एक स्वास्थ्यकर्मी है।
बुलेटिन में कहा गया कि तिरप, वेस्ट सियांग, पापुम पारे, अपर सियांग, लोअर सियांग, और कामले में सामने आये सभी मामले बाहर से वापस आये लोगों के हैं और उनकी पहचान क्वारंटीन केंद्र में हुई है।
ईटानगर कैपिटल काॅम्प्लेक्स के सभी 31 मामले अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आये हैं। अरुणाचल प्रदेश से सामने आये 91 मामलों में 85 बिना लक्षण वाले हैं जबकि छह में लक्षण देखे गये हैं।
बुलेटिन के अनुसार बुधवार रात 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।