मऊ: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में मऊ के घोसी क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Update: 2017-08-19 14:40 GMT

मऊ।  उत्तर प्रदेश में मऊ के घोसी क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि घोसी क्षेत्र के कपरियाडीह गांव निवासी दशरथ गोंड अपनी पुत्री रानी गोंड (25) की शादी आज़मगढ़ के बनकट गांव निवासी अमित गोंड के साथ 3 दिसंबर 2016 को हुई थी।
एक सप्ताह पहले वह ससुराल से अपने मायके आयी थी।

कल रात उसने अपने कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों को सुबह जानकारी होने पर मृतका के पिता दशरथ गोंड ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने के कारण रानी को मानसिक रुप से परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Tags:    

Similar News