मऊ: सड़क दुर्घटना में कार सवार की मौत, 2 घायल
उत्तर प्रदेश में मऊ के सरायलखंसी क्षेत्र में कार और टैंकर के बीच हुई टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और दो लोग घायल हो गये ।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-21 13:43 GMT
मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ के सरायलखंसी क्षेत्र में कार और टैंकर के बीच हुई टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और दो लोग घायल हो गये । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि परदहा निवासी राणा प्रताप सिंह (35) आजमगढ़ में एक तिलक समारोह से लौट रहे थे।
मोहम्मदाबाद क्षेत्र मे सामने से आ रहे नगर पालिका के टैंकर ने कार को टक्कर मार दी । हादसे में कार सवार राणा प्रताप सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और दो लोग घायल हो गये । घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया ।