धर्मांतरण रोकने मातृशक्ति को अहम भूमिका निभानी होगी : अंजय
भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रायपुर जिला मे प्रथम कार्यसमिति की बैठक रखी गई;
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रायपुर जिला मे प्रथम कार्यसमिति की बैठक रखी गई। बैठक में किए गए कार्यों का विवरण व जानकारी दी जिसमें सुकन्या योजना को महत्व देते हुए मंडल स्तर पर 100 से अधिक कन्याओं का सुकन्या खाता खोला गया। मंडलों में सेनेटरी नैपकिन के वितरण के शिविर लगाए गए।
जिला की इस बैठक में विशेष अतिथि भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला ने कहा छत्तीसगढ़ में बढते धर्मांतरण को रोकने मातृ शक्ति को प्रभावशाली भूमिका निभानी होगी। उन्होने बताया कि किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए सुकन्या योजना सेनेटरी नैपकिन वितरण और उसके बारे में जानकारी व होनहार छात्र छात्राओं का सम्मान नवजात कन्याओं का सम्मान उनके माता-पिता का सम्मान करने के लिए बताया है।
विशेष रूप से उन्होंने बताया कि हमें निचले स्तर पर बस्तियों में जा जाकर उन ऐसी कन्याओं को जो शिक्षा की सुविधाओं से वंचित रहती है उन्हें जो शिक्षा संबंधित आवश्यकता है उन्हें पूर्ति करने के लिए जिला व मंडल को निर्देश दिया। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक सुनील कुमार कुकरेजा ने की । बैठक में प्रदेश से प्रदेश कार्यालय प्रभारी दिवाकर अवस्थी , मीडिया प्रभारी डॉ किरण बघेल , जिला सहसंयोजक संगीता सिंह ,सुधा किरण अवस्थी ,जिला सदस्य माया शर्मा , नीतू ठाकुर ,श्रद्धा शुक्ला ,अनीता वर्मा ,नूतन पकोड़े ,पूनम पवार ,पुष्पा सहारे, मंजू लता , सिद्धांत शर्मा, रवि जग्गी , जयंत गट्टानी, आयुष्मान दिक्षित सहित जिला के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मंडलों के संयोजक सहसंयोजक व मंडल सदस्य उपस्थित रहे।