मटिया महल के विधायक शोएब इकबाल 'आप' में शामिल

ोमटिया महल से पांच बार विधायक रहे शोएब इकबाल गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए;

Update: 2020-01-10 00:57 GMT

नई दिल्ली। मटिया महल से पांच बार विधायक रहे शोएब इकबाल गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। इस दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक महीने से भी कम का समय है।

इकबाल, कांग्रेस के एमसीडी पार्षदों आले मोहम्मद इकबाल व सुल्ताना आबाद के साथ आप में शामिल हुए।

दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर (2003 व 2008) रहे इकबाल 1993,1998,2003, 2008 व 2013 में विधायक रहे हैं।

2015 विधानसभा चुनावों में इकबाल को आप के आसिम अहमद खान ने हराया।

वह जनता दल व कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ रहे हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News