मथुरा : छेड़खानी के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश में गोविंद नगर क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले मे रहने वाली दो किशोरियों का पीछा करने और एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में डायल 100 की गाड़ी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-28 22:55 GMT
मथुरा। उत्तर प्रदेश में गोविंद नगर क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले मे रहने वाली दो किशोरियों का पीछा करने और एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में डायल 100 की गाड़ी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया कि इस मामले में समय से कार्रवाई न करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक नगर और दो अधिकारियों को चेतावनी दी गयी।
सुश्री ममगाई ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।